Daily Current Affairs (18 – August – 2020)

Spread the love by Sharing:

Welcome to the August 2020 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.

Daily CA One Liners, 18 August 2020 :

?Def Minister Rajnath Singh Launched Indigenisation portal SRIJAN; DPSUs inked Contracts with Industry Partners and Academia

?NITI Aayog’s AIM, NASSCOM launch Artificial Intelligence Step-up modules for school students

?EU launches Nirmanshree For Odisha and Maharashtra Women in Housing Sector

?RBI’s Central Board headed by Shaktikanta Das approved a dividend of Rs 57,128 crore to Central Govt

?Singer Shahzan Mujeeb Becomes First National Brand Ambassador of Aligarh Municipal Corporation

?ISRO’s Chandryaan-2 Captured Images of the Moon; one of the Craters Named ‘Sarabhai Crater’ after Vikram Sarabhai

?IISc and ISRO developed sustainable process to make bricks on lunar surface

?NSE, IIMB join hands to offer Platform for Investor Education

?Book “A Bend in Time: Writings by Children on the Covid-19 pandemic” by Bijal Vachharajani Released

?Celebration of India’s 74th Independence Day 2020 – August 15


• जिस जानवर के साथ मानव टकराव पर राष्ट्रीय पोर्टल सुरक्ष्य लॉन्च किया गया है- हाथी

• विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात को जिस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- उज्बेकिस्तान

• केंद्र सरकार ने जिस राज्य के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रायल की शुरआत करने की घोषणा की है- जम्मू कश्मीर

• इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) के नए चेयरमैन के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- प्रमोद भसीन 

• भारतीय सशस्त्र बल द्वारा चीन के साथ तनाव के बीच जिस परियोजना को पुनर्जीवित करने की घोषणा की- प्रोजेक्ट चीता

• विश्व जैविक ईंधन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-10 अगस्त

• जिस देश के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने हाल ही में इस्तीफे की घोषणा की है- लेबनान

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार, ग्रेट निकोबार द्वीप में जितने करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रांसशिपमेंट पोर्ट का निर्माण करने की योजना है-10,000 करोड़ रुपये

• हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिये जिस परियोजना का उद्घाटन किया गया है- सबमरीन केबल कनेक्टिविटी परियोजना

• जिस राज्य सरकार ने ‘इंदिरा वन मितान योजना’ के शुभारंभ की घोषणा की- छत्तीसगढ़

• विश्व आदिवासी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-9 अगस्त

• वह देश जो कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 12 अगस्त को तैयार है- रूस

• जिस राज्य में पहला रेशम प्रशिक्षण व उत्पादन केंद्र स्थापित किया जाएगा- अरुणाचल प्रदेश

• भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने हाल ही में घोषणा की कि स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के जितने मीटर के दायरे के भीतर जंक फ़ूड और अस्वास्थ्यकर भोजन की बिक्री प्रतिबंधित होनी चाहिए-50 मीटर

• जिस राज्य सरकार ने वर्ष 2020-23 के लिए एक नई राज्य औद्योगिक विकास नीति शुरू की है- आंध्र प्रदेश

• संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष जिसे चुना गया है- प्रो. प्रदीप कुमार जोशी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने अगले सत्र से खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की है- दिल्ली

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि अवसंरचना कोष (Agricultural Infrastructure Fund) के तहत जितने लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया है- एक लाख करोड़ रुपये

• श्रीलंका में जिसने चौथी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली- महिंदा राजपक्षे

• राष्ट्रीय हथकरघा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 अगस्त

• केंद्र सरकार ने देश में सैन्य उत्पादन बढ़ाने हेतु बाहर से आने वाले जितने उपकरणों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है-101

• आईसीसी ने 2021 टी-20 विश्व कप की मेजबानी जिस देश को सौंपी है–भारत

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 08 अगस्त 2020 को ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन जिस शहर में किया है- दिल्ली

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में जिसे शपथ दिलाई है- गिरीश चंद्र मुर्मू

• जिस राज्य के कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे में दो पायलट सहित लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गयी है- केरल

Leave a Comment