Welcome to the August 2020 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.
Daily CA One Liners, 04 August 2020 :
- Nitin Gadkari inaugurated upstream carriageway of Mahatma Gandhi bridge in Bihar
- Narendra Singh Tomar Released Booklet on ‘Best Practices in Digital India Land Records Modernization Programme’
- M /o MSME launched programme under “Gramodyog Vikas Yojana” to benefit artisans manufacturing Agarbatti
- Union Minister Hardeep Singh Puri launches ARHCs Knowledge Pack and Launches mobile app of CREDAI
- Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ Launches India Report – Digital Education June 2020 prepared by Department of School Education & Literacy
- India & UK tie-up for new 8 Million Pounds Medicinal Research
- 66th SKOCH Summit Awards: Ministry of Tribal Affairs receives SKOCH Gold Award for “Empowerment of Tribals through IT-enabled Scholarship Schemes”
- India, Israel Collaborated to develop rapid testing for COVID-19 in under 30 seconds
- German Footballer Benedikt Howedes retires at 32
- Sahitya Akademi Awardee Sa. Kandasamy passed away at 81 in Chennai, Tamil Nadu
- ‘Greenlights’ the debut book authored by Oscar-winning actor Matthew McConaughey
- World Breastfeeding Week 2020 – Aug 1-7
- AP Governor cleared three State-capital Bills and CRDA Repeal Bills 2020
- Jitendra Singh Laid Foundation Stones Virtually & E- Inaugurated Various Construction Works under PMGSY-II in J&K
- Madhya Pradesh launched “Ek Mask-Anek Zindagi” public awareness campaign from August 1-15
- Maharashtra Govt. Approved MagNet project worth Around Rs 1,000 crore to Help Farmers; 70% funded by ADB
- Haryana’s Forest department used drone for aerial seeding to increase green cover in Aravallis
- Bollywood action director Parvez Khan passes away at 55
- Pawan Hans launches Helicopter service in Uttarakhand:UDAN scheme
• विश्व हेपेटाइटिस दिवस जिस दिन मनाया जाता है-28 जुलाई
• भारत ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ नॉर्थ कोरिया (DPRK) को जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की चिकित्सा सहायता प्रदान की है-1 मिलियन अमेरिकी डॉलर
• हाल ही में जिस क्रिकेट बोर्ड ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लुतफुल्लाह स्टेनिकजई (Lutfullah Stanikzai) को पद से बर्खास्त कर दिया है- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड
• संयुक्त राष्ट्र के एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में लॉकडाउन के कारण जितने प्रतिशत नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का स्तर घट गया है-70 प्रतिशत
• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में जिसे नियुक्त किया है- आनंदी बेन पटेल
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 परीक्षण की जितने अत्या्धुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया- तीन
• हाल ही में जिस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने एक घंटे में COVID -19 का पता लगाने के लिए रैपिड टेस्टिंग डिवाइस विकसित की है- आईआईटी खड़गपुर
• जिस संस्था के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संकट के चलते दक्षिण एशिया के 2.2 करोड़ बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं- यूनिसेफ
• भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को जितने ब्रॉडगेज डीजल इंजन (broad gauge locomotive) सौंपे हैं-10
• सीआरपीएफ स्थापना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 जुलाई
• छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रमुख शहरों में लॉकडाउन की अवधि को जितने तारीख तक बढ़ा दिया है-6 अगस्त
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार ने जितने लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है-2.10 लाख करोड़ रुपये
• भारत और जिस देश ने 27 जुलाई 2020 को रक्षा उद्योग और प्रौद्योगिकी साझा करने समेत कई क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया है- इंडोनेशिया
• भारत सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक करते हुए जितने ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है-47
• पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपने 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिस मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया- मौसम
• भारत और जिस देश ने मुक्त व्यापार करार (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई है- ब्रिटेन
• भारतीय रिजर्व बैंक ने श्रीलंका को जितने करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा के लिए यहां आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं-40 करोड़ डॉलर
• संयुक्त अरब अमीरात के बाद हाल ही में जिस देश ने भी अपना मंगल मिशन सफलतापूर्वक लांच कर दिया- चीन
• वह राज्य सरकार जिसने कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग करने हेतु रोपड़ स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- पंजाब
• हाल ही में जिस देश ने दक्षिण चीन सागर में संयुक्त राष्ट्र के लिए औपचारिक घोषणा में बीजिंग के क्षेत्रीय और समुद्री दावों को खारिज कर दिया- ऑस्ट्रेलिया
• हाल ही में जिस मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अमला शंकर
• कारगिल विजय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 जुलाई
• भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने अयोध्या में सिविल वर्क और सौंदर्यीकरण के लिए जितने करोड़ रुपए मंजूर किए हैं-55 करोड़ रुपए
• खेल मंत्रालय और भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने जिस देश के कोच यिन वेई का अनुबंध बढ़ाने का फैसला किया है- चीन
• जिस राज्य को खेलो इंडिया गेम्स 2021 की मेजबानी सौंपी गयी है- हरियाणा
Hello Friends, I am from India. After earning my Graduate degree in Computer Application, I decided to pursue my passion for Web Designing and Content Writing. My ultimate goal is to become one of the best in my field and continue to deliver high-quality content. Further, I aim to deliver the latest information regarding recruitment to job seekers, the latest news with accuracy, which shall benefit them in every way possible.