Daily Current Affairs (23 – June – 2020)

Spread the love by Sharing:

Welcome to the June 2020 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.

Daily Current Affairs MCQ

Daily CA One Liners, 23 June 2020 :

  • Mask Day To Be Observed On June 18 In Karnataka
  • Bahrain To Host Asian Youth Para Games 2021
  • Govt Of India Launched Garib Kalyan Rojgar Yojna
  • UP Becomes Top State In Providing Employment Under MGNREGA
  • Mamedyarov Wins Sharjah Online International Chess C’Ship
  • Odisha Becomes 1st State To Get ISO For Tribal Hotels
  • Uttar Pradesh Govt Launched ” Bal Shramik Vidya Yojna “
  • Hyderabad Police Launched ” STREE ” Programme For Women’s Safety
  • Odisha Made Bande Utkala Janani Its State Song
  • Mukesh Ambani Becomes 9th Richest In The World
  • Belgium Topped Latest Men’s FIFA Rankings
  • India Ranks 108th In Latest Men’s FIFA Rankings
  • BSE Ranks Among 10 Most Valued Exchanges In The World
  • Napoli Has Won The 2019-20 Coppa Italia Cup Tournament
  • India Will Be UN Security Council President For August , 2021
  • Economist Amartya Sen Wins 2020 German Trade Peace Prize
  • Sourav Ganguly , Sunil Chhetri Appoints Brand Ambassadors For JSW Cement
  • 50000 Cr Has Been Allocated For Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan
  • India Was The 9th Largest Recipient Of FDI In 2019
  • Reliance Industries Limited Has Become A Net-Debt Free Company.

• इंटैक के मुताबिक ओडिशा की महानदी में जितने वर्ष पुराना 60 फ़ीट का डूबा हुआ मंदिर मिला है-500 साल

• हाल ही में देश के जिस सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का 100 साल की उम्र में निधन हो गया- वसंत रायजी

• विश्व रक्तदान दिवस जिस दिन मनाया जाता है-14 जून

• पदमश्री अवार्ड से सम्मानित जिस उर्दू शायर का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है- एएम जुत्शी गुलज़ार

• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कानपुर स्थित जिस बैंक की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण उसके ऊपर छह महीने के लिये नये ऋण देने और जमा स्वीकार करने से रोक दिया है- पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक

• ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में जिस बैटिंग कोच को उनके पद से हटा दिया है- ग्रीम हिक

• अमेरिका के राष्ट्रपति ने जिस देश में 9,500 अमेरिकी सैनिकों को ठिकानों से वापस लेने की योजना की पुष्टि की- जर्मनी

• जिस देश की संसद ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारतीय क्षेत्र पर दावा करने वाले नए नक्शे को मंजूरी दे दी है- नेपाल

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वाणिज्यिक खनन के लिये जितने कोयला खदानों के नीलामी प्रक्रिया शुरू की-41

• एशियाई विकास बैंक (ADB) ने हाल ही में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था जितने प्रतिशत संकुचित होने का अनुमान है- चार प्रतिशत

• एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार जिस देश को दिये हैं- भारत

• जियो प्लेटफॉर्म्स में पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए जितने करोड़ रूपए का निवेश करेगा-11367 करोड़ रूपए

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने नीट परीक्षा को पास करने वाले सरकारी संस्थानों के छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है- तमिलनाडु

• विश्व एथनिक दिवस जिस दिन मनाया जाता है-19 जून

• क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने ने आठ साल में पहली बार जिस देश की जीडीपी ग्रोथ निगेटिव रहने का अनुमान लगाया है- भारत

• उत्तर प्रदेश सरकार ने सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को दी जा रही 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर जितने लाख रुपये किये जाने का निर्णय लिया है-50 लाख रुपये

• वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में जिस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है- सिंगापुर

• भारत ने नेपाल से जारी तनाव के बावजूद यहां जिस मंदिर परिसर में 2.33 करोड़ रुपये की लागत से स्वच्छता केंद्र के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है- पशुपतिनाथ मंदिर

• विश्व परिवार प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है-16 जून

• मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और खेल मंत्रालय ने भारत में जितने स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने वाली विशेष फिल्मों की एक श्रृंखला बनाने हेतु हाथ मिलाया है-10

• वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (डब्ल्यूसीआई) रैंकिंग में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-43

• संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) की वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2020 के मुताबिक वर्ष 2019 में FDI को लुभाने के मामले में भारत जिस स्थान पर रहा- नौवें

• विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस जिस दिन मनाया जाता है-17 जून

• फीफा के द्वारा जून के लिए जारी फुटबॉल वर्ल्ड रैंकिंग में जिस फुटबॉल टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- बेल्जियम

• हाल ही में जिसने वेस्ट प्वाइंट की प्रतिष्ठित अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली पहली सिख महिला बनकर इतिहास रच दिया है- अनमोल नारंग

Leave a Comment