Daily Current Affairs (17 – August – 2020)

Spread the love by Sharing:

Welcome to the August 2020 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.

Daily CA One Liners, 17 August 2020 :

? Kaushik Khona Appointed As Its Chief Executive Office Of GoAir

? G P Garg Takes Charge As SEBI’s Executive Director

? M Ravikumar Appointed As New Principal Chief Medical Director Of Southern Railway

? Congress Announced The Launch Of A New Video Series Titled ” Dharohar “

? I&B Ministry Launched A Magazine Titled ” New India Samachar “

✅ I&B Ministry :  Information And Broadcasting Ministry

? National Digital Health Mission Was Launched By PM Narendra Modi 

✅ National Digital Health Mission Will Be A ” Completely Technology-Based ” Initiative

✅ It Comes Under The Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana

✅ Under National Digital Health Mission , Every Indian Will Get A Health ID Card

✅ Ministry Of Finance Has Approved A Budget Of 470 Cr For The National Digital Health Mission

? Defence Minister Rajnath Singh Launches SRIJAN Portal For Indigenization In Defence Sector

? Arunachal Pradesh Launches Entrepreneurship Development Programme

? CRPF Launches Organ Donation Campaign In Collaboration With AIIMS , Delhi

✅ CRPF : Central Reserve Police Force

? Maharashtra’s 1st Tele-ICU Facility Inaugurated At Bhiwandi Hospital

? TERI & NDMA Launched A Flood Early Warning System For Guwahati 

✅ TERI : The Energy And Resources Institute

✅ NDMA : National Disaster Management Authority

? ” Amma COVID-19 Home Care Kit ” Launched By Tamil Nadu

? IOA Launches ” Ek India Team India ” Digital Campaign 

✅ IOA : Indian Olympic Association

? Gujrat HC Launches e-Services For Filing Cases , Knowing Status

? Jharkhand Govt Launched ” Mukhyamantri SHRAMIK ” Scheme

✅ AIM : Providing Work For 100 Days A Year Within 15 Days Of Receiving An Application

? NCW Launches ” Empowering Women Through Legal Services ” Campaign

✅ NCW Has Launched The Campaign In 8 States

✅ NCW : National Commission For Women

? NITI Aayog Launches AI Modules For School Students

? Ministry of AYUSH Launched ” AYUSH For Immunity ” Campaign .


• पिछले साल नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के तीन एथलीटों पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है- चार साल

• उपग्रह डेटा पर आधारित एक अध्ययन के मुताबिक, जिस राज्य में वनों की कटाई की उच्च दर के कारण हॉर्नबिल (Hornbill) पक्षी के निवास स्थान खतरे में पड़ रहे हैं- अरुणाचल प्रदेश

• हाल ही में जिस देश के सुमात्रा द्वीप पर माउंट सिनाबंग (Mount Sinabung) ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ है- इंडोनेशिया

• सऊदी अरब ने जिस देश के लिए अपने ऋण और तेल की आपूर्ति को समाप्त कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती खत्म हो गई है- पाकिस्तान

• हाल ही में जिस देश ने कोविड-19 के प्रकोप का मुकाबला करने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि दी- भारत

• अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की सहायता से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जिस देश के बीच 13 अगस्त 2020 को ऐतिहासिक शांति समझौता किया गया- इजराइल

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस वरिष्ठ वकील को अवमानना मामले में दोषी करार दिया है- प्रशांत भूषण

• भारत ने हाल ही में मालदीव को जितने मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता प्रदान की-500 मिलियन अमरीकी डॉलर

• वह देश जिसने उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली एरो-2 का सफल परीक्षण किया- इज़राइल

• आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में जिस योजना के तहत राज्यों की रैंकिंग जारी की है- अमृत योजना

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सूखे, अत्यधिक वर्षा या बिन मौसम बरसात के कारण फसल नुकसान का सामना करने वाले किसानों हेतु एक नई योजना की शुरुआत की है- गुजरात

• भारतीय वायु सेना ने 12 अगस्त 2020 को लद्दाख क्षेत्र में एचएएल द्वारा निर्मित जितने लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों (एलसीएच) को तैनात किया है- दो

• विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) जिस दिन मनाया जाता है-13 अगस्त

• हाल ही में जिस राज्य का नगर निगम शहरी निवासियों को वन अधिकार पत्रक प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है- छत्तीसगढ़

• हाल ही में जिस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया है- जल शक्ति मंत्रालय

• अमेरिकी डेमोक्रेट्स पार्टी ने जिस भारतीय मूल की महिला को उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए चुना है- कमला हैरिस

• हाल ही में जिस देश ने कोरोना की ‘स्पूतनिक वी वैक्सीन’ के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है- रूस

• वह राज्य सरकार जिसने महिलाओं के कल्याण के लिए वाईएसआर चेयुता स्कीम को शुरू करने की घोषणा की है- आंध्र प्रदेश

• हाल ही में जिस संगठन ने भारत में मानसून से सर्वाधिक प्रभावित समुदायों को सहायता देने की घोषणा की है- संयुक्त राष्ट्र

• जिस राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से औरुनोदोय योजना लागू करने की घोषणा की- असम

• दिल्ली सरकार शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को जितने हजार तक का कर्ज मुहैया कराएगी-20 हजार

• फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में जो इकलौते भारतीय शामिल हैं- अक्षय कुमार

• अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• जिस प्रसिद्ध उर्दू कवि का 70 वर्ष की आयु में इंदौर में 11 अगस्त 2020 को COVID -19 में इलाज के दौरान निधन हो गया- राहत इंदौरी

Leave a Comment