Wafa Na Raas Aayee Lyrics in English with translation by Jubin Nautiyal is a brand new Hindi song sung by Jubin Nautiyal and this latest song is featuring Himansh Kohli, Arushi Nishank, Rohit Suchanti. Wafa Na Raas Aayi’s song lyrics are penned down by Rashmi Virag while the music of this beautiful song is given by Meet Bros and the video is directed by Ashish Panda.
This Is Only For Those Who Feel English Reading Very Hard, Must Read It And Learn From It…It will surely make you interested in English reading and you will able to boost your English in real exams.
Wafa Na Raas Aayee Lyrics in English | With Translation | – Jubin Nautiyal
Wafa Na Raas Aayi Lyrics in Hindi
रोऊँ या हंसू तेरी हरकत पे
या फिर तेरी तारीफ़ करूँ
मेरे दिल से तू ऐसे खेल गया
अब जी ना सकूँ मार भी ना सकूँ
तेरी ज़हर भरी दो आँखों की
मुझे चाल समझ में ना आयी
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
सदियों ये ज़माना याद रखेगा
यार तेरी बेवफाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
(संगीत)
वादों की लाशों को बोल कहाँ दफनाऊं
वादों की लाशों को बोल कहाँ दफनाऊं
ख्वाबों और यादों से कैसे तुमको मिटाऊं
क्यूँ ना मैं तुझे पहचान सका
सच तेरे नहीं मैं जान सका
तेरे नूर से जो रौशन था
कभी उस शहर में आग लगाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
सदियों ये ज़माना याद रखेगा
यार तेरी बेवफाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
(संगीत)
जिस जिस को मोहब्बत रास आयी
वो लोग नसीबों वाले थे
तकदीर के हाथों हार गए
हम जैसे जो थे
सुन यार मेरे ओ हरजाई
हम थोड़े अलग दिलवाले थे
पर जैसा सोचा था तुमने
तुम वैसे न थे
तूने वार किया सीधे दिल पे
और पलक भी ना झपकाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई
वफ़ा ना रास आयी
तुझे ओ हरजाई