Here you will get 2 to 5 Puzzle Questions Daily Monday To Sunday. Daily Visit PuzzlesHuB to solve these puzzle questions on a daily basis to improve your score in the reasoning section. All the Puzzles provided here are good quality puzzles and are based on the real exam level. If you like these puzzles & want us to continue to provide you with quality puzzles, please share our website with all your Aspirants friends.
Daily Puzzle Questions In English Practice Sets :
Daily Puzzle Targets :
Puzzle 1
Eight boxes namely M, N O, P, R, S, T and U are placed from top to bottom but not necessarily in the same order. They contain different types of items i.e Medicine, Pen, Vegetable, Fruit, Cloth, Ice-cream, book and Mobile but not necessarily in the same order. Boxes are of different materials i.e Gold, Steel, Silver and Copper material. Exactly two boxes are there of each material. Consider top as 1st position and so on. The following information is known about them.
There is gap of one box between the box T which is Steel material and box R and both are in the top 4 positions when boxes are arranged from top to bottom. The box containing Fruit item is kept immediately below the Silver material box and is of same material as T. Box S is kept somewhere between N and O. Box O is below S. The two Copper boxes are kept vertically adjacent to each other. The box which contain Vegetable is kept exactly between M and the box containing Ice-cream. O doesn’t contain Medicine. There is gap of one box between the box U and box N, which is kept immediately below the box containing Fruit . Box U is below the box N. The box R is not of gold material. The box containing Mobile is placed at even numbered place but is not placed at the bottom. The box which is of Gold material is kept at top and contains either Medicine or book . Box U is not of Copper material. Box M which contains Cloth is of Silver material. The box containing Pen is of Silver material. S doesn’t contain any of Medicine or Mobile . Box R does not contain Pen and mobile.
आठ डब्बे M, N O, P, R, S, T और U को शीर्ष से नीचे रखा जाता है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें विभिन्न प्रकार के आइटम हैं अर्थात दवाई, पेन, सब्जियां, फलों, कपड़ा, आइसक्रीम, किताब और मोबाइल लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. बक्से विभिन्न सामग्रियों के हैं अर्थात सोने, स्टील, सिल्वर और कॉपर सामग्री. प्रत्येक सामग्री के दो बक्से हैं. शीर्ष वाले को पहले स्थान पर मानना है. उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी ज्ञात है.
यहाँ बॉक्स T जो की स्टील का है और बॉक्स R के मध्य एक बॉक्स का अंतर है और जब इन्हें शीर्ष से तल की ओर व्यवस्थित किया जाता है तो दोनों शीर्ष चार स्थानों पर हैं. वह बॉक्स जिसमें फल हैं वह सिल्वर सामग्री वाले बॉक्स के ठीक नीचे है और वह T के समान सामग्री से निर्मित है. बॉक्स S को N और O के मध्य कही रखा गया है. बॉक्स O, S के नीचे है. दो कॉपर बक्से एक दूसरे के साथ लंब रूप से आसन्न रखे गए हैं. वह बॉक्स जिसमें सब्जियां है उसे M और आइसक्रीम वाले बॉक्स के मध्य रखा गया है. O में दवाइयां नहीं है. बॉक्स U और बॉक्स N जो की फल वाले बॉक्स के ठीक नीचे रखा गया है उनके एक बॉक्स का अंतर है. बॉक्स U बॉक्स N के नीचे है. बॉक्स R सोने की सामग्री का नहीं है. वो बॉक्स जिसमें मोबाइल है उसे एक सम संख्या वाले स्थान पर रखा गया है लेकिन उसे तल पर नहीं रखा गया है. वह बॉक्स जो सोने का है उसे शीर्ष पर रखा गया है और उसमें या तो दवाई है या किताब है. बॉक्स U कॉपर का नहीं है. बॉक्स M में कपडे हैं और वह सिल्वर का है. वह बॉक्स जिसमें पेन है वह सिल्वर का ह. S में कोई दवाई या मोबाइल नहीं है. बॉक्स R में पेन और मोबाइल नहीं है.
Solution :
Puzzle 2
Eight persons from different banks viz. UCO bank, Syndicate bank, Canara bank, PNB, Dena Bank, Oriental Bank of Commerce, Indian bank and Bank of Maharashtra are sitting in two parallel rows containing four people each, in such a way that there is an equal distance between adjacent persons. In row-1 A, B, C and D are seated and all of them are facing south. In row-2 P, Q, R and S are seated and all of them are facing north. Therefore, in the given seating arrangement each member seated in a row faces another member of the other row. (All the information given above does not necessarily represent the order of seating as in the final arrangement)
● C sits second to right of the person from Bank of Maharashtra. R is an immediate neighbour of the person who faces the person from Bank of Maharashtra.
● Only one person sits between R and the person for PNB. Immediate neighbour of the person from PNB faces the person from Canara Bank.
● The person from UCO bank faces the person from Oriental Bank of Commerce. R is not from Oriental Bank of Commerce. P is not from PNB. P does not face the person from Bank of Maharashtra.
● Q faces the person from Dena Bank. The one who faces S sits to the immediate left of A.
● B does not sit at any of the extreme ends of the line. The person from Bank of Maharashtra does not face the person from Syndicate bank.
विभिन्न बैंकों जैसे यूको बैंक, सिंडिकेट बैंक, कैनरा बैंक, पीएनबी, देना बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से आठ व्यक्ति से प्रत्येक पंक्ति में चार व्यक्तियों के साथ दो पंक्ति में कुछ इस प्रकार बैठे हैं जिससे अस्सन बैठे व्यक्तियों में समान दूरी है. पंक्ति-1 में A, B, C और D बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. पंक्ति-2 में 2 P, Q, R और S बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. इसलिए दी गई बैठने की व्यवस्था में पहली पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति बैठे सदस्य के सामने है. (ऊपर दी गई व्यवस्था वास्तविक बैठने की के क्रम को नहीं दर्शाती है)
● C, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर है. R बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र वाले व्यक्ति के सामने वाले व्यक्ति का निकतम पड़ोसी है.
● R और पीएनबी वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. पीएनबी वाले का निकटतम पड़ोसी कैनरा बैंक वाले व्यक्ति के ठीक सामने बैठा है.
● यूको बैंक वाले व्यक्ति का मुख ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स वाले व्यक्ति के सामने है. R ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स से नहीं है. P, पीएनबी से नहीं है. P, बैंक ऑफ़ महराष्ट्र वाले व्यक्ति के सामने नहीं है.
● Q का मुख देना बैंक वाले व्यक्ति के मुख के सामने है. वह व्यक्ति जिसका मुख S के सामने है वह A के ठीक बायें बैठा है.
● B रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र वाले व्यक्ति का मुख सिंडिकेट बैंक वाले व्यक्ति के सामने नहीं है.
Solution :
Hello Friends, I am from India. After earning my Graduate degree in Computer Application, I decided to pursue my passion for Web Designing and Content Writing. My ultimate goal is to become one of the best in my field and continue to deliver high-quality content. Further, I aim to deliver the latest information regarding recruitment to job seekers, the latest news with accuracy, which shall benefit them in every way possible.