Welcome to the April 2022 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.
Daily Current Affairs, 23 April 2022 :
Q. When is Earth Day celebrated every year?
उत्तर- 22 अप्रैल 2022 (प्रारंभ 1970 से)
Q. Which mascot has been launched recently for effective plastic management?
उत्तर- प्रकृति. ।
Q. Where is the “Invictus Games” 2022 being organized from 16 to 22 April 2022?
उत्तर- हैंग। (नीदरलैंड)
Q. Where will the Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying set up a CBD Seaweed Park to improve the livelihood of fishermen?
उत्तर – तमिलनाडु |
Q. The world’s tallest tunnel will be constructed by the Border Roads Organization to connect Ladakh and which state?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश ।
Q. Who has been appointed as the Director General of Military Operations in April 2022?
उत्तर- मनोज कुमार कटिहार।
Q. Recently, which union territory’s Rural Development and Panchayati Raj Department has launched Jan Surveillance App?
उत्तर – जम्मू कश्मीर।
Q. Where has India’s first Pure Hydrogen Pilot Plant started on 20 April 2022?
उत्तर – जोरहाट। (असम)
Q. Who has launched the initiative called Fincluvation on 21st April 2022?
उत्तर – इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ।
Q. Which country has successfully test-fired the “SARMAT” missile on 20 April 2022?
उत्तर – रूस।
Q. प्रतिवर्ष धरती दिवस (Earth day) कब मनाया जाता है?
उत्तर- 22 अप्रैल 2022 (प्रारंभ 1970 से)
▪️ थीम 2022 – इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट ।
Q. हाल ही में प्रभावी प्लास्टिक प्रबंधन के लिए कौन सा शुभंकर लांच किया गया है?
उत्तर- प्रकृति. ।
Q. 16 से 22 अप्रैल 2022 तक “इनविक्टस गेम्स” 2022 (Invictus Games) का आयोजन कहां किया जा रहा है?
उत्तर- हैंग। (नीदरलैंड)
▪️ इनविक्टस गेम्स 2014 में पहली बार लंदन में आयोजित हुए थे तथा 2023 में इनविक्टस गेम्स जर्मनी में होंगे। * यह गेम्स पैरा ओलंपिक की तरह ही होते हैं इसमें घायल और बीमार पूर्व सैनिक भाग लेते हैं।
Q. मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय मछुआरों की आजीविका में सुधार हेतु कहां पर एक सीबीडी समुद्री शैवाल पार्क (Seaweed Park) स्थापित करेगा ?
उत्तर – तमिलनाडु |
▪️ उद्देश्य मछुआरों की आजीविका में सुधार लाना। –
▪️ मत्स्य पालन एवं पशुपालन मंत्री वर्तमान में पुरुषोत्तम रुपाला है।
Q. लद्दाख और किस राज्य को जोड़ने के लिए सीमा सड़क संगठन द्वारा विश्व की सबसे ऊंची सुरंग का निर्माण किया जाएगा?
उत्तर- हिमाचल प्रदेश ।
▪️ दोनों राज्यों को जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट योजक चलाया जाएगा तथा यह सुरंग 4.2 किलोमीटर लंबी सुरंग है यह सुरंग 16580 फीट ऊंची है।
Q. अप्रैल 2022 में किसे सैन्य अभियान का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- मनोज कुमार कटिहार।
▪️ मनोज कुमार कटिहार वन स्ट्राइक सेंटर के कमांडर रह चुके हैं वन स्ट्राइक सेंटर मथुरा में स्थित है। वन स्ट्राइक सेंटर से अगर चीन व पाकिस्तान पर अटैक करना होता है तो इसी सेंटर से किया जाता है।
Q. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने जन निगरानी ऐप लॉन्च किया है?
उत्तर – जम्मू कश्मीर।
▪️ उद्देश्य सरकार की जो योजना है और इस योजना में शिकायत को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए जन निगरानी ऐप लॉन्च किया है जो 24*7 खुला रहता है।
Q. 20 अप्रैल 2022 को कहां पर भारत का पहला शुद्ध हाइड्रोजन पायलट प्लांट (Green Pilot Plant) की शुरुआत की है ?
उत्तर – जोरहाट। (असम)
▪️ ऑयल इंडिया लिमिटेड इस प्लांट को स्थापित करेगा।
Q. 21 अप्रैल 2022 को किसने Fincluvation नामक पहल लॉन्च की है?
उत्तर – इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ।
▪️ उद्देश्य – भारत के प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ना ।
Q. 20 अप्रैल 2022 को किस देश ने “सरमत (SARMAT) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर – रूस।
▪️ सरमत मिसाइल रूस की सबसे शक्तिशाली मिसाइल है यह विश्व के किसी भी कोने में अटैक करने की क्षमता रखती है इसकी क्षमता 18000 किलोमीटर है यह (ICBM) इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल है जो एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप में मार करने की क्षमता रखती है।
Hello Friends, I am from India. After earning my Graduate degree in Computer Application, I decided to pursue my passion for Web Designing and Content Writing. My ultimate goal is to become one of the best in my field and continue to deliver high-quality content. Further, I aim to deliver the latest information regarding recruitment to job seekers, the latest news with accuracy, which shall benefit them in every way possible.