Daily Current Affairs (13 – July – 2020)

Spread the love by Sharing:

Welcome to the July 2020 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.

Daily CA One Liners, 13 July 2020 :

  • US Become The Largest Source Of FDI For the United Kingdom In 2019
  • India Become 2nd Largest Source Of FDI For the United Kingdom In 2019
  • Brandz Released Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ Amazon Topped Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ Apple Ranked 2nd In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ Microsoft Ranked 3rd In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ Google Ranked 4th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ Visa Ranked 5th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ Alibaba Ranked 6th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ Facebook Ranked 8th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ McDonald’s Ranked 9th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ Master Card Ranked 10th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ Instagram Ranked 29th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ YouTube Ranked 37th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ Samsung Ranked 40th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ Cisco Ranked 51th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ HDFC Bank Ranked 59th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • ⚜️ LIC Ranked 75th In Most Valuable Global Brands 2020 Ranking
  • Bajaj Allianz General Insurance Launches Corona Kavach Policy
  • 1st Launch Of China’s Kuaizhou-11 Carrier Rocket Fails
  • APSRTC Likely To Launch ‘ Pratham ‘ Mobile App On July 20
  • AIM: To Encourage Cashless Transactions Among Passengers
  • ✔️ APSRTC: Andhra Pradesh State Road Transport Corporation
  • ADB & EAA Foundation Collaborated In $100 Million Project To Provide Quality Primary Education For Out Of School Children
  • ✔️ ADB: Asian Development Bank
  • ✔️ EAA: Education Above All (EAA) Foundation
  • Mastercard To Invest Rs 250 Cr To Support SMEs In India
  • ✔️ SMEs: Small And Medium Enterprises
  • Indian Battalion Wins The Annual UNIFIL Environment Award For 2020
  • Flipkart Signs MoU With Govt Of Karnataka To Promote Local Arts
  • Maharashtra Govt & SBI To Set Up Stress Fund To Revive Slum Rehabilitation Authority Projects
  • WHO Sets Up Independent Panel Co-Chaired By Helen Elizabeth Clark & Ellen Johnson Sirleaf For Evaluation Of global COVID-19 Response
  • Ellen Johnson Sirleaf: Former President Of Liberia
  • Helen Elizabeth Clark: Former Prime Minister Of New Zealand
  • Housing & Urban Affairs Ministry Launches ” India Cycles 4 Change Challenge “
  • Rashtriya Chemicals & Fertilizers Ltd. Launches Hand Sanitizer ” RCF SAFEROLA “
  • Turkey’s Govt Converts Istanbul’s Hagia Sophia Museum Back Into A Mosque
  • India’s 1st State-Level ‘ E-Lok Adalat ‘ Conducted By Chhattisgarh High Court
  • Indian Navy Completes ” Operation Samudra Setu ” By Repatriating 3992 Indian From 3 Countries
  • ✔️ 3 Countries: Iran, Sri Lanka & Maldives
  • Gyanendro Ningombam Named As President Of Hockey India
  • Mohd Mushtaque Ahmad Resigned As President Of Hockey India
  • ISRO To Launch Brazil’s Amazonia-1 Satellite On 1 August.

• केंद्र सरकार हाल ही में जितने लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी है- एक लाख करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस शहर के टाटा मेमोरियल सेंटर की एक टीम ने लार के नमूनों में मौजूद RNA वायरस का पता लगाने के लिये रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (Raman Spectroscopy) का प्रयोग किया- मुंबई

• केंद्र सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के पूंजी आधार को मजबूत करने और उन्हें अधिक स्थिर बनाने हेतु उनमें जितने करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दे दी-12,450 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘नेकर सम्मान योजना’ की शुरुआत की है- कर्नाटक

• भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर जो बने हैं- जी. आकाश

• भारतीय सेना ने हाल ही में जवानों को फेसबुक, टिकटॉक समेत जितने ऐप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है-89 ऐप्स

• शोले में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले हाल ही में जिस कॉमेडियन का निधन हो गया है- जगदीप

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन पोर्टल को लॉन्च किया है- पश्चिम बंगाल

• अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् ने एमसीए (MCA) पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल से घटाकर जितने साल करने का निर्णय लिया है- दो साल

• ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) ने जिसको अपना नया समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है- जयंत कृष्णा

• जिस बैंक ने हाल ही में जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है- करूर वैश्य बैंक

• आयुर्वेदिक चिकित्सक और शोधकर्ता ने भारत और जिस देश में कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव हेतु आयुर्वेदिक दवाओं का संयुक्त क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं- अमेरिका

• हिमालय की जिस तितली को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली होने का उपाधि दिया गया है- गोल्डन बर्डविंग तितली

• विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई हालिया घोषणा के अनुसार, मालदीव और जिस देश ने वर्ष 2023 के निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में खसरा और रूबेला को समाप्त करने वाले पहले दो देश बन गए हैं- श्रीलंका

• हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने जिस देश के साथ एक ‘ओपन स्काई समझौता’ (Open Sky Agreement) करने की इच्छा व्यक्त की- भारत

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने चीनी उपकरण व डिवाइस का इस्तेमाल न करने की घोषणा की है- उत्तराखंड

• विदेशी समाचार वितरक संगठन मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (MSO) ने जिस देश में भारत के सभी निजी न्यूज चैनलों पर रोक लगा दी है- नेपाल

• बीसीसीआई ने हाल ही में अपने जिस CEO का इस्तीफा मंजूर कर लिया है- राहुल जौहरी

• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जुलाई 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए जितने नए पुलों का उदघाटन किया-6

• जिस देश ने चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के विरोध में हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को खत्म करने का घोषणा किया है- ऑस्ट्रेलिया

• केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण अवधि अब जितने साल की होगी- चार साल

• विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) जिस दिन मनाया जाता है-7 जुलाई

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य’ (Dehing Patkai Wildlife Sanctuary) को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया- असम

• जिस राज्य सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की है- महाराष्ट्र

• विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) जिस दिन मनाया जाता है-6 जुलाई

Leave a Comment