Daily Current Affairs (08 – June – 2020)

Spread the love by Sharing:

Daily Current Affairs (08 – June – 2020)

Welcome to the June 2020 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.

Daily Current Affairs MCQ

Daily CA One Liners, 08 June 2020 :

  • Power Minister RK Singh launched ‘#iCommit’ initiative on the occasion of WED on June 5, 2020
  • Nitin Gadkari launches UNDP national awareness campaign on ‘Prevention of Human and Animal Mortality on Highways’
  • Amritsar included in Delhi-Katra expressway; Punjab stretch to be converted into Greenfield Expressway
  • DPIIT revises public procurement order to Encourage “Make in India” and enhance employment
  • India loses 750 tigers during 2012-2019; Madhya Pradesh topped: NTCA Data
  • SBI launches separate FI&MM vertical for agriculture and small businesses
  • Hyderabad International Airport receives Platinum Recognition in ACI Asia-Pacific Green Airports recognition 2020
  • Rohit Sharma signs with IIFL Finance to be their first-ever brand ambassador
  • Krishnendu Majumdar, the 1st Indian origin from UK appointed as Chair of BAFTA
  • World Pest Day 2020: June 611UN Russian Language Day 2020 – June 6
  • International Day for the Fight against Illegal, Unreported and Unregulated Fishing 2020 – June 5
  • Nitin Patel presented Rs 2.17 lakh crore Gujarat budget for 2020-21
  • Army Commanders Conference 2020 held in New Delhi

• रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इनवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को Baa2 से घटाकर जितना कर दिया है- Baa3

• कुवैत में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- सिबि जॉर्ज

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कांटेक्ट ट्रेसिंग की सुविधा हेतु सैलून और ब्यूटी पार्लरों जैसी सेवाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है- तमिलनाडु

• हाल ही में जिस राज्य ने कोविड19 के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ‘मिशन फतेह’ अभियान शुरू किया है- पंजाब

• मशहूर फिल्म ‘खिलाड़ी’ में ‘वादा रहा सनम’ गीत लिखने वाले जाने-माने जिस गीतकार का हाल ही में निधन हो गया- अनवर सागर
Current_Affairs2
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास करने को मंजूरी दे दी है- कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट

• फिनलैंड में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया- रवीश कुमार

• हाल ही में जिस देश ने 16 जून से चार चाइनीज एयरलाइन्स पर रोक लगाने का फैसला किया है- अमेरिका

• भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation Of Indian Industry) का नया अध्यक्ष हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- उदय कोटक

• अमेरिका में यूजर की सूचनाएं एकत्र करने के आरोप में गूगल पर जितने करोड़ रूपए का मुकदमा किया गया है-5 अरब डॉलर

• हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉर्ट मॉरिसन के बीच बातचीत के बाद जितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए- सात

• ट्विटर ने गूगल के जिस पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) को अपने बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है- पैट्रिक पिचेट

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन को हाल ही में मंजूरी दे दी- भूटान

• विश्व पर्यावरण दिवस 2020 की थीम यह है- जैव-विविधता

• सरकारी उर्वरक कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने हाल ही में जिसे कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है- वीरेंद्र नाथ दत्त

• विश्व पर्यावरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-5 जून

• भारत ने अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन (गावी) को जितने मिलियन डॉलर की मदद का फैसला किया है-15 मिलियन डॉलर

• हाल ही में बॉलीवुड के जिस प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है- बासु चटर्जी

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिस निजी सचिव को वॉशिंगटन में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है- राजीव टोपनो

• केंद्र सरकार ने हाल ही में वीजा शर्तों के उल्लंघन मामले में 2550 विदेशी तब्लीगी जमातियों को जितने वर्ष तक भारत में आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है-10 साल

• विश्व साइकिल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-3 जून

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जितने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है-14

• केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हाल ही में जिस राज्य को 1,407 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं- असम

• केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन उत्पादन में दुनिया का शीर्ष देश बनाने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों एवं उसके कलपुर्जों के उत्पादन को गति देने के उद्देश्य से करीब 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से जितने नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है-3

• विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस (World Digestive Health Day) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई

Leave a Comment