Welcome to the April 2022 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.
Daily Current Affairs, 25 April 2022 :
☑️ Current Affairs
Date :- 25/ April (04) /2022
▪️ भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने 19 अप्रैल 2022 को सुखोई लड़ाकू विमान से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया – ब्रह्मोस मिसाइल
▪️ हाल ही में किस शहर में ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) के 40वें संस्करण का उद्घाटन किया गया – मुंबई
▪️ भारत के अगले थल सेना प्रमुख होंगे – लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
▪️ भारत और किस देश ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की – फिनलैंड
▪️ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने किस शहर में 10 दिवसीय राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास का उद्घाटन किया – नई दिल्ली
▪️ विश्व बैंक ने रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण 2022 के लिए वैश्विक विकास अनुमान को 4.1 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है – 3.2 प्रतिशत
▪️ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने किस देश के राष्ट्रपति से रूस के लिए “आतंकवाद के प्रायोजक राज्य” टैग की मांग की है – अमेरिका
▪️ विश्व यकृत दिवस (World Liver Day) किस दिन मनाया जाता है – 19 अप्रैल
▪️ किस राज्य के संगीतकार प्रफुल्ल कर (Prafulla Kar) का हाल ही में निधन हो गया – ओड़िशा
▪️ विम्बलडन ने रूस और किस देश के खिलाड़ियों के 2022 के एडिशन में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है – बेलारूस
▪️ दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग (World’s Highest Tunnel) का निर्माण सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा शिंकू ला दर्रे पर कितने फीट पर किया जाएगा – 16,580 फीट
▪️ 2022 इनविक्टस गेम्स (Invictus Games) का आयोजन किस देश में किया जा रहा है – नीदरलैंड
▪️ वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से किस देश को तत्काल वित्तीय सहायता देने का आह्वान किया है – श्रीलंका
▪️ हाल ही में किस देश ने परमाणु सक्षम मिसाइल सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है – रूस
▪️ राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस (National Civil Services Day) किस दिन मनाया जाता है – 21 अप्रैल
▪️ वेस्टइंडीज़ के किस स्टार क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है – कायरन पोलार्ड
▪️ भौतिक विज्ञानी प्रो. अजय कुमार सूद को कितने वर्ष के लिए केंद्र सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है – 3 वर्ष
■ टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।
▪️ हाल ही में कपड़ा क्षेत्र के लिये 10,683 करोड़ रुपए की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा कितनी कंपनियों की वित्तीय सहायता हेतु अपनी मंजूरी प्रदान की गई है – 61
▪️ हाल ही में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने किस पोर्टल को विकसित किया है – e-DAR
▪️ हाल ही में अमेरिकी विदेश विभाग ने वर्ष 2021 में किस देश में मानवाधिकारों से संबंधित एक आलोचनात्मक रिपोर्ट जारी की है – भारत
▪️ विश्व विरासत दिवस 2022 (World Heritage Day) की थीम है – धरोहर और जलवायु
▪️ विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Haemophilia Day) किस दिन मनाया जाता है – 17 अप्रैल
▪️ यूक्रेन और रूस से गेहूं के दुनिया के सबसे बड़े आयातक मिस्र ने किस देश को गेहूं आपूर्तिकर्ताओं में से एक के रूप में मंजूरी दे दी है – भारत
▪️ विश्व चगास दिवस (World Chagas Day) किस दिन मनाया जाता है – 14 अप्रैल
▪️ किस राज्य सरकार ने इस वर्ष से 14 अप्रैल, 2022 को बी.आर. अंबेडकर की जयंती को ‘समानता दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की – तमिलनाडु
▪️ अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कार्यकारी सचिव एवं रक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है – शांति सेठी
▪️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के बनासकांठा में 600 करोड़ रुपए की लागत से बने बनास डेयरी के नए परिसर और आलू प्रोसेसिंग प्लांट का हाल ही में लोकार्पण किया – गुजरात
▪️ केंद्र सरकार ने कोविड-19 से लड़ते हुए जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के परिजनों को ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज’ (पीएमजीकेपी) के तहत मिलने वाली बीमा योजना को 19 अप्रैल 2022 से कितने दिनों की अवधि के लिए बढ़ा दिया है – 180
▪️ एचडीएफसी लिमिटेड अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की सहायक कंपनी को एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा – 10 प्रतिशत
▪️ एल-रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है – राजस्थान
▪️ विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) किस दिन मनाया जाता है – 18 अप्रैल
▪️ स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत देश के कितने शहरों का विकास किया जा रहा है – 100
Q. हाल ही में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने सुखोई लड़ाकू विमान से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया हैं?
Ans :- ब्रह्मोस मिसाइल
Q. हाल ही में भोपाल में अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किसने किया हैं?
Ans :- अमित शाह
Q. हाल ही में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन की मेजबानी कौनसा शहर करेगा?
Ans :- मुंबई
Q. हाल ही में सीमा सड़क संगठन (BRO) ने भारत में किस दर्रे पर विश्व की सबसे ऊंचा सुरंग के निर्माण की घोषणा की है?
Ans :- शिंकू ला दर्रा
Q. हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली का मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- नरेश कुमार
Q. हाल ही में इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने छठे उद्यमी नेतृत्व पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया हैं?
Ans :- विवेक लाल
Q. हाल ही में सरमत नामक नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किस देश ने किया हैं?
Ans :- रूस
Q. हाल ही में वेस्टइंडीज के किस हरफनमौला खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर की है?
Ans :- कीरोन पोलार्ड
Hello Friends, I am from India. After earning my Graduate degree in Computer Application, I decided to pursue my passion for Web Designing and Content Writing. My ultimate goal is to become one of the best in my field and continue to deliver high-quality content. Further, I aim to deliver the latest information regarding recruitment to job seekers, the latest news with accuracy, which shall benefit them in every way possible.