Welcome to the July 2020 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.
Daily CA One Liners, 20 July 2020 :
- 136th International Olympic Committee Session Held Virtually
- International Olympic Committee President: Dr. Thomas Bach
- Reema Bint Bandar Elected Member Of International Olympic Committee
- Sebastian Coe Elected Member Of International Olympic Committee
- Maria De La Caridad Colon Ruenes Elected Member Of IOC
- Kolinda Grabar-Kitarovic Elected Member Of IOC
- Battushig Batbold Elected Member Of International Olympic Committee
- Manipur Govt Launches Educational Channel ” Lairik ” On Jio TV
- CBSE Collaborates With IBM To Integrate AI In High School Curriculum Of 2020-2021
- CBSE: Central Board Of Secondary Education
- IBM: International Business Machines Corporation
- Indo- Italian Business Mission On Food Processing Held Virtually
- Global Skills Index 2020 Report Released By ” Coursera “
- India Ranked 34th In Business Domain ( Top: Russia )
- India Ranked 51st In Data Science Domain ( Top: Switzerland )
- India Ranks 40th in Technology Domain ( Top: Russia )
- Tamil Nadu Was India’s Top Investment Destination In Q1 Of 2020-21
- P. Praveen Siddharth Appointed Private Secretary To President R N Kovind
- Ramesh Tikaram India’s 1st Para-Badminton Arjuna Awardee & Athlete Passed Away
- RBI Approves Re-Appointment Of Shyam Srinivasan As The MD & CEO Of Federal Bank
- Rose Christiane Ossouka Raponda Appointed 1st Women Prime Minister Of Gabon
- Kate Winslet Will Receive 2020 TIFF Tribute Actor Award On 45th Edition Of TIFF
- TIFF: Toronto International Film Festival
- NABARD Sanctioned Rs 795 Cr To West Bengal For Reconstructing Infrastructure Damaged By Cyclone Amphan
- NABARD: National Bank For Agriculture & Rural Development
- ICRA Projects India’s GDP Growth To Contract By 9.5% In FY21
- ICRA: Investment Information And Credit Rating Agency
- 2022 Dakar Youth Olympics Postponed By 4 Years To 2026.
• पत्रिका ‘द लैंसेंट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सदी के अंत तक भारत की आबादी घटकर जितनी हो जाएगी-1.09 अरब
• हाल ही में अफगानिस्तान में भारत के अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- रुद्रेंद्र टंडन
• संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वार्षिक अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बीते जितने वर्षों में 10 लाख से अधिक लोग कुपोषितों की श्रेणी में शामिल हुए हैं- पाँच वर्ष
• हाल ही में लैंसेट द्वारा जितने देशों एवं क्षेत्रों के लिये वर्ष 2017 से वर्ष 2100 तक प्रजनन क्षमता, मृत्यु दर और प्रवास एवं जनसंख्या परिदृश्य के संदर्भ में वैश्विक पूर्वानुमान विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है-195
• चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को हाल ही में जिस बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है- एशियाई विकास बैंक
• भारत सरकार की तरफ से हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- विधु पी नायर
• नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार जिसका आयोजन किया है- डिजिटल चौपाल
• सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पंजाब व हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व कलकत्ता हाई कोर्ट के जितने अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश की है-9
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में जिस बीमारी की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी है- निमोनिया
• हाल ही में बांग्लादेश में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- विक्रम दुरईस्वामी
• हाल ही में जिस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है- ब्रेट ली
• विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 जुलाई
• पूर्व आईएस अधिकारी और जिस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया- महाराष्ट्र
• दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में जितने वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है- एक वर्ष
• हाल ही में पाकिस्तान और जिस देश के मध्य ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ के सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं- चीन
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है- पंजाब
• हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है- माइल जेडिनक
• केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले जितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी- साढ़े तीन साल
• जिस देश के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने हाल ही में राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है- ट्यूनीशिया
• भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए नया व्यापार मार्ग खोला है- भूटान
• छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस योजना के तहत किसानों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंज़ूरी दी है- गोधन न्याय योजना
• हाल ही में जिस आईआईटी संस्था ने “SHUDH” नामक एक अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजिंग उत्पाद विकसित किया है- आईआईटी कानपुर
• हाल ही में सर्वोच्च न्यायलय ने केरल के तिरुवनंतपुरम में जिस प्रसिद्ध मंदिर के प्रशासन में त्रावणकोर रियासत के पूर्ववर्ती शाही परिवार के अधिकारों को बरकरार रखा है- श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर
• हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जिस देश के मौजूदा राष्ट्रपति आंद्रेज़ डूडा (Andrzej Duda) लगातार दूसरी बार पाँच वर्ष के कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए हैं- पोलैंड
• जहाजरानी मंत्रालय ने कोलकाता बंदरगाह में हल्दि या गोदी परिसर की पांच जेट्टी में अग्निnशमन की सुविधाएं लगाने हेतु जितने रुपए जारी करने को मंजूरी दी है-107 करोड़ रुपए
Hello Friends, I am from India. After earning my Graduate degree in Computer Application, I decided to pursue my passion for Web Designing and Content Writing. My ultimate goal is to become one of the best in my field and continue to deliver high-quality content. Further, I aim to deliver the latest information regarding recruitment to job seekers, the latest news with accuracy, which shall benefit them in every way possible.