Daily Current Affairs (15 – June – 2020)
Welcome to the June 2020 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.
Daily CA One Liners, 15 June 2020 :
- According to the ‘BP Statistical Review of World Energy’, Global carbon emissions in 2018 grew by – 2%.
- The Shanghai Cooperation Organization (SCO) Summit 2019 began on June 13 in – Bishkek, Kyrgyzstan.
- New President of Kajakhastan – Kassym-Jomart Tokayev.
- Union Ministers to be conferred Distinguished Alumni Award by Jawaharlal Nehru University (JNU) – Finance Minister Nirmala Sitharaman and Foreign Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar.
- First English writer who received the 54th Jnanpith award for the year 2018 – Amitav Ghosh.
- Only Indian and the only cricketer to have a place in Forbes 2019 list of world’s 100 highest-paid athletes – Virat Kohli.
- First place in Forbes 2019 list of world’s 100 highest-paid athletes – footballer Lionel Messi.
- Space mission by ISRO which will be launched on July 15, 2019 – Chandrayaan-II.
- Indian Space Research Organization (ISRO) – Founded in 1969; Headquarters: Bengaluru.
- The first satellite of ISRO – Aryabhata (1975).
- India’s Chandrayaan-I mission – 22 October 2008.
- Kyrgyzstan – Capital: Bishkek; Currency: Som.
- Kazakhstan – Capital: Nursultan; Currency: Tenge.
• फ़ोर्ब्स की तरफ से जारी की गयी सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में जिस एकमात्र भारतीय अभिनेता को 364 करोड़ रूपए कमाई के साथ 52वां स्थान प्राप्त हुआ है- अक्षय कुमार
• कन्नड़ फिल्मों के जिस प्रसिद्ध अभिनेता का हृदयगति रुकने से बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 39 साल के उम्र में निधन हो गया- चिरंजीवी सरजा
• 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी के अधिकार हाल ही में जिस देश को मिला है- भारत
• हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने जिस युद्धग्रस्त देश में दी जाने वाली सहायता राशि में कटौती करने का निर्णय लिया है- यमन
• हाल ही में ‘गृह मंत्रालय’ ने ‘सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ (Border Area Development Programme) के तहत जिस देश से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों को सुदृढ़ करने हेतु नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं- चीन
• हाल ही में जावेद अख्तर को गहन सोच, धर्मनिरपेक्षता तथा मानवीय मूल्यों के विकास में योगदान हेतु जिस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया है- रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड
• जिस राज्य सरकार ने कांतकवि लक्ष्मीकांत महापात्र के द्वारा रचित वंदे उत्कल जननी संगीत गान को 110 साल बाद राज्य गीत की मान्यता दी है- ओडिशा
• विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के जिस पहले पुरुष जिम्नास्ट का हाल ही में निधन हो गया है- कुर्ट थॉमस
• विश्व महासागर दिवस जिस दिन मनाया जाता है-8 जून
• हाल ही में कर्नाटक के जिस स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है- हुबली स्टेशन
• विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) जिस दिन मनाया जाता है-9 जून
• हाल ही में जिस देश ने कच्चे तेल (Crude Oil) के निर्यात के लिये कीमतों में कम-से-कम बीते दो दशकों में सर्वाधिक वृद्धि की है- सऊदी अरब
• हाल ही में जिस भारतीयों को ‘नासा विशिष्ट लोक सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया है- रंजीत कुमार
• हाल ही में जिस संस्थान ने कोविड-19 के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित परीक्षण किट विकसित की है- आईआईटी हैदराबाद
• उत्तराखंड के जिस जिले में राज्य का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क खोला गया है- हल्द्वानी
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना के कारण शनिवार,रविवार एवं सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घर से निकलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है- पंजाब
• विश्व बाल श्रम निषेध दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 जून
• वह राज्य सरकार जिसने अगले छह महीनों में दस लाख रोजगार उपलब्धव कराने की कार्य योजना तैयार की है- उत्तर प्रदेश
• महिंद्रा फाइनेंस के साथ जिसने वाहन ऋण उपलब्ध कराने का समझौता किया है- मारुती सुजुकी
• हाल ही में जिस राज्य के मंत्रिमंडल ने गौ-वध निरोधक (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंज़ूरी दे दी है- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक रोजगार विनिमय की शुरुआत की गई है- राजस्थान
• राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने असम ग्रामीण विकास बैंक को जितने करोड़ रुपये की विशेष चलनिधि सुविधा देने की घोषणा की है-270 करोड़ रुपये
• केंद्र सरकार ने अगरबत्तीद निर्माताओं द्वारा आयात किये जाने वाले बांस पर सीमा शुल्को दस से बढाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- पच्चीस प्रतिशत
• कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी ‘वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ ने हाल ही में महाराष्ट्र और जिस राज्य में 3 नई कोयला खदानों की शुरुआत की है- मध्य प्रदेश
• छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में पुलिस कर्मियों के मानसिक तनाव और डिप्रेशन को कम करने के लिये जिस नाम से एक अभियान की शुरुआत की है- स्पंदन
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख प्रदेश के संयुक्त हाई कोर्ट के जज के रूप में जिसे नियुक्त किया है- जावेद इकबाल वानी
Hello Friends, I am from India. After earning my Graduate degree in Computer Application, I decided to pursue my passion for Web Designing and Content Writing. My ultimate goal is to become one of the best in my field and continue to deliver high-quality content. Further, I aim to deliver the latest information regarding recruitment to job seekers, the latest news with accuracy, which shall benefit them in every way possible.