Welcome to the July 2020 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.
Daily CA One Liners, 06 July 2020 :
- Lt Gen SP Kochhar Appointed As Director-General Of COAI
- ✔️ COAI: Cellular Operations Association Of India
- Delhi Government Launched An Online Portal ” LEAD “
- ✔️ LEAD: Learning Through E-Resources Made Accessible For Delhi
- French Prime Minister Edouard Phillipe Resigned
- Jean Castex Appointed As New Prime Minister Of France
- Rameshwar Sharma Appointed As Pro-Tem Speaker Of Madhya Pradesh Assembly
- Intel Capital To Buy 0.39% Stake In Jio Platforms For Rs 1,894.50 Cr
- Zoya Khan Becomes The 1st Transgender Operator Of The Common Service Centre In India
- Chairman Of NHAI S S Sandhu Gets 6 Months Extension
- ✔️ NHAI: National Highway Authority Of India
- Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan ” Launched Drug Discovery Hackathon 2020 “
- VP M V Naidu To Launch ” Elements ” 1st Indian Social Media Super App
- Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal Launched ” Fit Hai To Hit Hai India ” For School Children
- Ratnakar Matkari Will Be Posthumously Honoured With The Natvarya Prabhakar Panshikar Award
- ✔️ By Maharashtra Govt
- HDFC Bank To Offer ” ZipDrive ” An Online Instant Auto Loans
- Odisha Govt Launched ‘ Labour Case Management System ‘ Portal
- Krishi Sanjeevani Saptah To Be Launched By Maharashtra Government
- ✔️ AIM: Educate Farmers With New Technologies
- Nagaland Cabinet Banned The Sale Of Dog Meat
- Russia’s President Vladimir Putin To Stay In Power Until 2036
- India’s External Debt Increased By 2.8% To $558.5 Billion In FY20
- India’s GDP Likely To Contract By 6.4% In 2020-21 : Care Ratings
- Delhi Govt To Launch ” Podhe Lagao Prayavaran Bachao ” Campaign
- Germany To Shut Down Coal-Fired Power Plants By 2038
- Germany To Shut Down Nuclear Power By End Of 2022
- SAP Launches Global Bharat Program For Indian MSMEs
- Two-Time Olympic Badminton Champion Lin Dan Retires
- Meity-NITI Aayog Launches Digital India AatmaNirbhar Bharat App.
• हाल ही में जिस संस्था ने भारत के छह राज्यों में शिक्षा में सुधार हेतु लगभग 3700 करोड़ रूपए के ऋण की मंजूरी प्रदान की है- विश्व बैंक
• राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-1 जुलाई
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में “कौशल कनेक्ट फोरम” नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है- कर्नाटक
• हाल ही में जिस मंत्रालय ने पतंजलि की कोरोनिल दवा की बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है- आयुष मंत्रालय
• इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार हाल ही में जिसने संभाल लिया है- श्रीकांत माधव वैद्य
• विश्वबैंक ने हाल ही में गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम के लिए जितने करोड़ डॉलर की सहायता राशि मंजूर की है-40 करोड़ डॉलर
• जिस वरिष्ठ राजनयिक को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है- इंद्रमणि पांडेय
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने महीने के लिए पूरे नगालैंड को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया है- छह महीना
• अर्जेंटीना के जिस फुटबॉलर ने हाल ही में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ अपने करियर का 700वां गोल पूरा किया- लियोनल मेसी
• ICC के अध्यक्ष शशांक मनोहर के पद छोड़ने के बाद जिसे चुनाव होने तक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- इमरान ख्वाजा
• हाल ही में जिस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है- सुमित नागल
• अमेरिकी कंपनी इंटेल कैपिटल ने हाल ही में भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में जितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की-0.39 प्रतिशत
• हाल ही में जिस बैंक ने देश भर के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप लॉन्च की है- एचडीएफसी बैंक
• सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जितने लाख रुपये की बीमा कैप के साथ सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना शुरू करने की तैयारी की है-2.5 लाख रुपये
• इंडिगो ने हाल ही में कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर जितने प्रतिशत की छूट देगी-25 प्रतिशत
• हाल ही में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में सड़कों के विकास हेतु जिस राज्य वन्यजीव सलाहकार बोर्ड ने वन भूमि के हस्तांतरण वाले प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है- उत्तराखंड
• रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने हाल ही में रूस से जितने नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है-33
• हाल ही में फिल्म जगत की जिस मशहूर कोरियोग्राफर का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया- सरोज खान
• आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) जब तक लॉन्च की जा सकती है-15 अगस्त
• रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादिमीर पुतिन जब तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं- साल 2036
• राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) जिस दिन मनाया जाता है-01 जुलाई
• हाल ही में जिस राज्य ने प्रोजेक्ट ‘प्लेटिना’ के तहत दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी परीक्षण शुरू किया- महाराष्ट्र
• अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल के कार्यकाल को जितने साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है- एक साल
• जिस राज्य के वन विभाग ने पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है- उत्तराखंड
• फिच रेटिंग्स ने 2021-22 में विकास दर के अनुमान को 9.5 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-8 प्रतिशत
• यूरोपीय संघ (ईयू) ने हाल ही में जितने देशों के नागरिकों के आने जाने के लिए अपनी सीमायें खोल दी हैं-14 देश
• जिस राज्य ने “किल कोरोना” अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
• हाल ही में भारत के जिस युवा अंपायर को आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया है- नितिन मेनन
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसको अगले तीन साल के लिए फिर से सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है- तुषार मेहता
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस योजना को नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है- पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
• केंद्र सरकार ने भारत-चीन तनाव के बीच टिकटॉक समेत जितने मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है-59
• जिस देश की सरकार ने घाटे और कम उत्पादन के कारण देश की सभी सरकारी जूट मिलों को बंद करने का फैसला किया है-बांग्लादेश
• भारत और भूटान के बीच हाल ही में जितने मेगावाट के खोलोंगछू जेवी-हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए-600 मेगावाट
Hello Friends, I am from India. After earning my Graduate degree in Computer Application, I decided to pursue my passion for Web Designing and Content Writing. My ultimate goal is to become one of the best in my field and continue to deliver high-quality content. Further, I aim to deliver the latest information regarding recruitment to job seekers, the latest news with accuracy, which shall benefit them in every way possible.