Daily Puzzle Questions (25-01-2022)

Spread the love by Sharing:

Here you will get 2 to 5 Puzzle Questions Daily Monday To Sunday. Daily Visit PuzzlesHuB to solve these puzzle questions on a daily basis to improve your score in the reasoning section. All the Puzzles provided here are good quality puzzles and are based on the real exam level. If you like these puzzles & want us to continue to provide you with quality puzzles, please share our website with all your Aspirants friends.

Daily Puzzle Questions In English Practice Sets :

Daily Puzzle Targets :

Puzzle 1

Nine persons – P, Q, R, S, T, U, V, W, and X live on separate floors of a 9-floor building. Ground floor is numbered 1, first floor is numbered 2 and so on until the topmost floor is numbered 9. Each one of them belong to different Country of European Union (EU) viz. Austria, Belgium, Croatia, Finland, Germany,Hungary, Ireland, Latvia, and Slovakia but not necessarily in the same order.

Only three people live below the floors on which P lives. Only one person lives between P and the one who belongs to Hungary. U lives immediately below the one who belongs to Belgium. The one who belongs to Belgium lives on an even numbered floor. Only three people live between the one who belongs to Hungary and the one who belongs to Croatia. T lives immediately above R. T does not belong to Croatia. Only two people live between Q and the one who belongs to Germany. The one who belongs to Germany lives below the floor on which Q lives. W belongs to Latvia and lives on floor no. 8. The one who belongs to Austria does not live immediately above or immediately below Q. S does not live immediately above or immediately below P. X belongs to Slovakia and lives immediately above W. V does not belong to Finland.

नौ व्यक्ति – P, Q, R, S, T, U, V, W, और X एक 9 मंजिल की इमारत के अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। भूतल की संख्या 1 है, पहली मंजिल की संख्या 2 है और इसी तरह सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 9 है। उनमें से प्रत्येक यूरोपीय संघ (ईयू) के विभिन्न देशों से संबंधित है। ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, क्रोएशिया, फिनलैंड, जर्मनी, हंगरी, आयरलैंड, लातविया और स्लोवाकिया लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।

केवल तीन व्यक्ति उस तल के नीचे रहते हैं जिस पर P रहता है। P और हंगरी से संबंधित व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। U, बेल्जियम से सम्बंधित व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है। वह व्यक्ति जो बेल्जियम से सम्बंधित है, एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। केवल तीन व्यक्ति हंगरी से संबंधित व्यक्ति और क्रोएशिया से संबंधित व्यक्ति के बीच रहते हैं। T, R के ठीक ऊपर रहता है। T, क्रोएशिया से संबंधित नहीं है। Q और जर्मनी से संबंधित व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं। वह व्यक्ति जो जर्मनी से संबंधित है, Q जिस तल पर रहता है, उसके नीचे रहता है। W लातविया से सम्बंधित है और मंजिल संख्या पर रहता है. 8. ऑस्ट्रिया से संबंधित व्यक्ति Q के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता है। S, P के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता है। X स्लोवाकिया से संबंधित है और W के ठीक ऊपर रहता है। V फिनलैंड से संबंधित नहीं है।

Solution :

Click Here To Watch Solution

Puzzle 2

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting in a straight line . Some of them are facing towards north direction while some of them are facing towards south direction. They all like different characters of Harry potter movie viz Minerva, Horace, Pomona, Marcus, Seamus, Angelina, Pancy and Alicia but not necessarily in the same order.

A likes Marcus and sits third from one of the extreme end of line. There are three persons sit between A and H, who likes Horace. H does not sit any of the extreme end of the line. G sits second to right of H. The one who likes Seamus does not sit adjacent to one who likes Horace. B likes Seamus and sits third to right of F , who likes Minerva. C does not like Angelina. E does not like Pancy. B does not sit any of the extreme end of the line. There are as many as persons sit between C and the one who likes Pomona and as between D and the one who likes Pomona. F faces south. D likes neither Pancy nor Angelina. Immediate neighbor of H faces same direction as of H(Same direction means if H faces north then both neighbor of H will face north direction and vice-versa). C sits one of the extreme end of line. G sits second to right of A, and both faces same direction (Same direction means if A faces south then G also faces south and vice-versa). B sits second to right of D and both faces opposite direction(opposite direction means B faces towards north then D will face south and vice-versa).

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे है. इनमे से कुछ का मुख उत्तर दिशा की ओर है जबकि कुछ का मुख दक्षिण दिशा की ओर है. यह सभी हैरी पॉटर फिल्म के विभिन्न पात्रों को पसंद करते है मिनर्वा, होरेस, पोमोना, मार्कस, सीमस, एंजेलीना, पैन्सी और एलिसिया परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.

A को मार्कस पसंद है और वह रेखा के एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है. यहाँ तीन व्यक्ति A और H के मध्य बैठे है, H जोकि होरेस पसंद करता है. H, रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. G, H के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो सीमस को पसंद करता है, होरेस पसंद करने वाले व्यक्ति के आसन्न नहीं बैठा है. B को सीमस पसंद है और F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जोकि मिनर्वा को पसंद करता है. C को एंजेलीना पसंद नहीं है. E को पैन्सी पसंद नहीं है. B रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. C और पोमोना के मध्य उतने ही व्यक्ति बैठे है जितने D और पोमोना पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. F का मुख दक्षिण की ओर है. D को न तो पैन्सी न ही एंजेलीना पसंद है. H के निकटतम पडोसी का मुख H की समान दिशा की ओर है (समान दिशा से तात्पर्य यदि H का मुख उत्तर दिशा की ओर है तो H के दोनों निकटतम पडोसी का मुख उत्तर की ओर होगा और इसी प्रकार विपरीत). C, रेखा के एक अंतिम छोर पर बैठा है. G, A के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, और दोनों का मुख समान दिशा की ओर है (समान दिशा से तात्पर्य है यदि A का मुख दक्षिण दिशा की ओर है तो G का मुख भी दक्षिण दिशा की ओर होगा और इसी प्रकार विपरीत). B, D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और दोनों का मुख विपरीत दिशा की ओर है (विपरीत दिशा से तात्पर्य है यदि B का मुख उत्तर दिशा की ओर है तो D का मुख दक्षिण दिशा की ओर होगा और इसी प्रकार विपरीत).

Solution :

Click Here To Watch Solution

Leave a Comment