Daily Puzzle Questions (20-07-2021)

Spread the love by Sharing:

Here you will get 2 to 5 Puzzle Questions Daily Monday To Sunday. Daily Visit PuzzlesHuB to solve these puzzle questions on a daily basis to improve your score in the reasoning section. All the Puzzles provided here are good quality puzzles and are based on the real exam level. If you like these puzzles & want us to continue to provide you with quality puzzles, please share our website with all your Aspirants friends.

Daily Puzzle Questions In English Practice Sets :


Daily Puzzle Targets :


Puzzle 1


Ten persons are sitting in two parallel rows containing five persons in each. In row 1, A, B, C, D and E are sitting and all of them are facing north. In row 2, P, Q R, S and T are sitting and all of them are facing south. In the given seating arrangement, each member seated in a row faces another member of the other row but not necessarily in the same order. Each of them like different animal viz. Lion, Tiger, Elephant, Dog, Cat, Deer, Giraffe, Horse, Leopard and Fox but not necessarily in the same order.

T likes Elephant and sits second to right of P. T does not sit extreme end of the row. Immediate neighbor of T faces the A, who likes Leopard. There are two persons sit between the A and the one who likes Deer. R sits second to left of one who likes Tiger. Q likes Tiger and he does not sit extreme end of the row. E sits second to right of one who likes Horse. The immediate neighbor of one who likes Lion faces the S. The one who likes Cat sits third to right of one who likes Lion. The immediate neighbor of one who likes Lion faces the person who likes Giraffe. P does not like Fox. Immediate neighbor of C faces the person who likes Elephant. B faces the person who likes Giraffe. E does not like Deer. Immediate neighbor of one who likes Deer faces the person who likes Tiger.

दस व्यक्ति दो समानांतर रेखाओं में बैठे हैं जिसमें प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति बैठे हैं. पहली पंक्ति में, A, B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. पंक्ति 2 में, P, Q R, S और T बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण दिशा कि ओर है. दी गई बैठने की व्यवस्था में पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न जानवर पसंद है अर्थात शेर, बाघ, हाथी, कुत्ता, बिल्ली, हिरण, जिराफ, घोडा, तेंदुआ और लोमड़ी लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.

T को हाथी पसंद है और वह P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. T पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. T के निकटतम पडोसी का मुख A के सामने है जिसे तेंदुआ पसंद है. A और हिरण पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. R उस व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसे बाघ पसंद है. Q को बाघ पसंद है और वह पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. E उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसे घोडा पसंद है. शेर पसंद करने वाले का निकटतम पडोसी का मुख S के सामने है. वह व्यक्ति जिसे बिल्ली पसंद है वह शेर के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. शेर पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी का मुख जिराफ़ पंसंद करने वाले व्यक्ति के सामने है. P को लोमड़ी पसंद नहीं है. C के निकटतम पडोसी का मुख उस व्यक्ति के सामने है जिसे हाथी पसंद है. B का मुख उस व्यक्ति के सामने है जिसे जिराफ़ पसंद है. E को हिरण पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे हिरण पसंद है उसका निकटम पडोसी का मुख बाघ पसंद करने वाले व्यक्ति के सामने है.

Solution :

Click Here To Watch Solution


Puzzle 2

There are five married couples in a family and each of the couple has one child who is wearing a Jersey of a different number viz. 3, 5, 6, 4 and 9. The name of the five children are G, H, I, J and K. L, A, E, C and N are the fathers. P, D, M, O and B are their mothers but not necessarily in the same order.

Either E or N is the husband of D. Neither I nor G is the child of L. L’s child is not wearing 3 and 9 number jersey. M’s child is wearing jersey number 6 and her husband is one among A, E and N. E is the husband of P. H is wearing 3 number jersey. K is not the child of P. B’s child is wearing five number jersey. Neither J nor G is a child of B. K’s jersey number is multiple of 3 but he is not a child of L. H is not the child of E.

एक परिवार में पांच विवाहित युग्म हैं और प्रत्येक युग्म का एक बच्चा है जिसने विभिन्न संख्या की जर्सी पहनी है अर्थात 3, 5, 6, 4 और 9. पांच बच्चों के नाम G, H, I, J और K हैं. L, A, E, C और N पिता हैं. P, D, M, O और B उनकी माँ हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.

या तो E या N, D का पति है. न तो I न ही G, L का बच्चा है. L के बच्चे ने 3 या 9 नंबर की जर्सी नहीं पहनी. M के बच्चे ने 6 नंबर की जर्सी पहनी है और उसका पति A, E और N में से एक है. E, P का पति है. H ने 3 नंबर की जर्सी पहनी है. K, P का बच्चा नहीं है. B के बच्चे ने पांच नंबर की जर्सी पहनी है. न तो J न ही G, B का बच्चा है. K की जर्सी 3 का गुणक है लेकिन वह L का पुत्र नहीं है. H, E का पुत्र नहीं है.

Solution :

Click Here To Watch Solution

Leave a Comment