Daily Current Affairs (29 – June – 2020)

Spread the love by Sharing:

Welcome to the June 2020 Daily Current Affairs MCQ One Liner Section of PuzzlesHuB. Current Affairs Quiz will Boost Your GA Section. Daily One Liner Current Affairs About national and international news are provided here. Read these one-liners for quick revision for those who are preparing for IBPS/SBI/Po/Clerk and other competitive exams.

Daily CA One Liners, 29 June 2020 :


  • The government has extended the Rs 50 lakh insurance scheme for about 22 lakh healthcare providers for another three months till September as there is no respite from COVID-19 pandemic.
  • Maj Gen (retd) Lachhman Singh Lehl, who commanded the 20 Mountain Division of the Army that exhibited courage and valour during the 1971 Indo-Pak war, has died. He was 97.
  • German luxury carmaker BMW has appointed Vikram Pawah as the president of BMW Group India with effect from August 1.
  • Actors Benedict Cumberbatch, Courteney Cox, Zac Efron, Shia LaBeouf and singer Kelly Clarkson are among 35 celebrities from the entertainment industry who have been selected to receive a star on the Hollywood Walk of Fame in 2021.
  • Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani has become the ninth richest person globally with a net worth of $64.6 billion and the only Asian tycoon in the club of the world’s top 10 richest, according to Forbes.
  • Wirecard CEO Markus Braun has resigned with immediate effect after the German payments firm admitted nearly $2 billion in cash balances had gone missing.
  • The Noida Metro Rail Corporation (NMRC) renamed its Sector 50 Metro station on Aqua Line as ‘She-Man’ to promote transgender rights.
  • Coal India Limited (CIL) has agreed to partner with Atal Innovation Mission (AIM), NITI Aayog to support proactively the flagship mission’s innovation and entrepreneurship initiatives across the country.
  • Sumit Bali has resigned as the Chief Executive Officer (CEO) of IIFL Finance to pursue other career opportunities, and Nirmal Jain, Executive Chairman, will take over the responsibilities of the CEO.
  • Mythological-fiction writer Amish Tripathi launched his new book ”Legend of Suheldev: The King who Saved India”, — a story about the adventures of the warrior king Suheldev.

• कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) ने ‘लॉकडउाउन’ के दौरान पिछले दो महीनों में जितने करोड़ रूपए का भुगतान किया है-11540 करोड़ रूपए

• केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के कारण ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट एवं परमिट की वैद्यता जब तक बढ़ाने का निर्णय लिया है-30 सितंबर


• हाल ही में जिस पहले अरब देश ने अपना ‘मंगल मिशन’ लॉन्च करने की घोषणा की है- संयुक्त अरब अमीरात

• वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्था (सीएसआईआर) की पालमपुर स्थित अनुसंधान इकाई आईएचबीटी ने हींग और केसर की खेती के लिए जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है- हिमाचल प्रदेश


• केंद्र सरकार ने बीएस-VI श्रेणी के सभी वाहन पर जिस रंग की एक पट्टी लगाना अनिवार्य कर दिया है- हरा

• हाल ही में ‘येल विश्वविद्यालय’ द्वारा द्विवार्षिक रूप से जारी किये जाने वाले ‘पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक’ में भारत 180 देशों में जितने स्थान पर रहा-168

• स्विट्जरलैंड में भारत का नया राजदूत हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- मोनिका कपिल मोहता 

• विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 जून

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पहला ऑनलाइन कचरा विनिमय कार्यक्रम शुरू किया- आंध्र प्रदेश

• भारत और जिस देश ने हाल ही में बिजली क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं- डेनमार्क

• साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण जिस दिन लगेगा-21 जून

• पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में जिस तारीख तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है-30 जून

• उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस शहर को राज्य की समर कैपिटल (ग्रीष्मकालीन राजधानी) घोषित कर दिया है- गैरसैंण

• राहुल श्रीवास्तव को जिस देश में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है- रोमानिया

• विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल सरकार को राज्य में COVID स्थिति और विकासात्मक कार्यों से निपटने के लिए जितने करोड़ रुपये का ऋण दिया है-1,950 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस देश ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है- बांग्लादेश

• मर्सर (Mercer) के ‘2020 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ के अनुसार प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर जो है- मुंबई

• जिस देश के मानवरहित सबमर्सिबल ने हाल ही में महासागर के नीचे विश्व के सबसे गहरे बिंदु तक गोता लगाने का कीर्तिमान बनाया है-चीन

• वह राज्य सरकार जिसने प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार खोजने हेतु ‘रोज़गार सेतु’ पोर्टल लॉन्च किया है- मध्य प्रदेश

• रेटिंग एजेंसी फिच के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-2022 में भारत की जीडीपी ग्रोथ जितनी रहने का अनुमान लगाया है-9.5 प्रतिशत

• गुजरात के गिर के जंगलो में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या 2015 के मुकाबले बढ़कर जितनी हो गयी है-674

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है- कर्नाटक

• अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने जिस भारतीय वेटलिफ्टर पर लगाए गए डोपिंग के आरोपों को वापस ले लिया है- संजीता चानू

• केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ (हर बूंद से ज्यादा उपज) के मद में चालू वित्त वर्ष में राज्यों के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है-4,000 करोड़ रुपये

Leave a Comment